खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुम्भी पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा गांव स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्री श्री 108 विष्णु अष्टयाम् महायज्ञ को लेकर सोमवार की दोपहर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा भोलेनाथ मंदिर से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रानी साहिबा पोखर सोनवर्षा में कलश में जल भरा गया, उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गया. इस कलश शोभायात्रा में आसपास के 151 नर-नारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए व्यवस्थापक हरिहर यादव व पुजारी रामचन्द्र दास ने बताया कि वर्ष 2020 में इस मंदिर का स्थापना किया गया था और उसी समय से लगातार प्रत्येक वर्ष पूरे ग्रामीणों के सहयोग से अष्टयाम् महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अष्टयाम् महायज्ञ में 18 मंडलियों को आमंत्रण दिया गया है, जो 24 घंटे सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि से कीर्तन करेगें. साथ ही 26 अगस्त की दोपहर से राम दरबार का भव्य झांकी भी निकाली जायेगी. इस अष्टयाम् महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.