खोदावंदपुर,बेगूसराय। अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात दौलतपुर लेयर फार्म स्थित केला बगान से विद्युत मोटर की चोरी कर लिया. इस संदर्भ में खोदावंदपुर पूर्व उप प्रमुख व बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी रामचन्द्र दास ने बुधवार को स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी देते हुए पूर्व उप प्रमुख ने बताया कि अमरदीप डिजिटल धर्मकांटा के समीप वह केला का बगान लगाये हुए हैं,जिसकी सिंचाई के लिए केला बगान में एक कमरा बनाकर विद्युत मोटर लगाया गया था. उन्होंने बताया कि कमरा में ताला लगा हुआ था. मंगलवार की रात किसी अज्ञात चोर ने रूम के अलावे मोटर में लगा ताला तोड़कर मोटर चोरी कर लिया. खोदावंदपुर पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.