खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पुल के नीचे बूढ़ीगंडक नदी के पानी में बहती हुई एक अज्ञात युवक का शव मिला. नदी में शव मिलने से स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय मछुआरे की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर उसे शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से लावारिस शव के बारे में आवश्यक जानकारी ली.मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सरपंच दिलदार हुसैन, वार्ड सदस्य चंदु पासवान, मोहम्मद इस्तिखार, मंजर आलम, राजेश कुमार के अलावे अनेक ग्रामीण व राहगीर मौजूद थे.