उपद्रवी छात्रों ने पानी का पाइप कनेक्शन किया क्षतिग्रस्त, पेयजलापूर्ति ठप* *घटना किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के उपद्रवी छात्रों ने गुरुवार की बीती रात अपने ही विद्यालय के पानी पाइप कनेक्शन को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे विद्यालय में बच्चों को पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि वर्ग में शरारत करने वाले छात्रों को डांटा गया था, जिसको लेकर ऐसे उपद्रवी छात्रों ने अपने साथियों के साथ बीती रात विद्यालय परिसर में पीछे से घुसकर पानी के पाइप कनेक्शन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है. सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना के पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, समाजसेवी राजेश कुमार, मोहम्मद आजाद, रवीन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों ने भी विद्यालय परिसर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पानी पाइप कनेक्शन का जायजा लिया और इसकी शिकायत कुछ चिन्हित छात्रों के अभिभावकों से भी की गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि शरारती बच्चों के द्वारा लगभग पचास हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों के द्वारा कभी बैंच डेस्क, आरओ, पानी पीने की टोटी तो कभी पाइप लाइन कनेक्शन क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है, जिससे विद्यालय प्रबंधन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.