सावन माह की अंतिम सोमवारी में जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सावन माह की चौथी व अंतिम सोमवारी के मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही जुटी रही. खासकर फफौत पंचायत के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी एवं बाबा मनोकामना महादेव मंदिर सागी, इस्मैला में लोगों का तांता लगा रहा. सिमरिया घाट एवं तेघड़ा के अयोध्या घाट से गंगाजल लेकर इस मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे कांवरियों का झुंड अपनी बारी के इंतजार में पंक्ति में खडे रहे. इसकी जानकारी देते हुए नौवत ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव जयदेव कुमार सिन्टु ने बताया कि इस मंदिर परिसर में सोमवारी के मौके पर शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी. कांवड़ियों के लिए शीतल पेयजल, बिजली पंखा, ठहराव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कि अंतिम सोमवारी के अवसर पर नव तारकेश्वर नाथ शिव मन्दिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बताते चलें कि क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर देवी गाछी तारा बरियारपुर, चकवा, तेतराही, मिर्जापुर, बाड़ा, बेगमपुर, सागीडिह, चलकी, मसुराज, बरियारपुर पूर्वी, मेघौल, फफौत, योगीडीह, बरियारपुर पश्चिमी आदि गावों के शिव मदिरों में भी सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. अंतिम सोमवारी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के शिव मंदिरों में हर हर भोले बम बम भोले का स्वर गूंज रहा था.