खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेघौल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के विकास व बच्चों के समुचित शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया.हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर इस विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान इन्द्राणी कुमारी एवं वरीय शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि खेल से बच्चों का समग्र विकास होता है. स्कूल में खेल के सभी संसाधन मौजूद हैं. जरूरत है कि अभिभावक इसके लिए बच्चों को प्रेरित करें. इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मुन्नी कुमारी, शिक्षक अंकित मिश्रा, शिक्षिका मिंटू कुमारी, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी के अलावे कई अभिभावक भी मौजूद थे.