खोदावंदपुर,बेगूसराय। दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आया है, जहां फफौत पंचायत के चकवा में शनिवार की बीती रात तनावग्रस्त विधवा महिला ने पहले तो अपने इकलौते मासूम पुत्र की हत्या कर दिया, उसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान चकवा गांव के वार्ड 13 निवासी स्व. चंद्रबली कुमार की 22 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गयी. वहीं मृतक मासूम की पहचान मृतका के 11 माह के पुत्र चिराग कुमार के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे चकवा गांव में अफरातफरी मच गयी. मृतका के परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजनों ने बताया कि उर्मिला की शादी करीब दो वर्ष पहले ही हुई थी, उसे 11 महीने का एक पुत्र था. करीब छह महीने पहले उसके पति चंद्रबली महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. परिजनों ने बताया कि पति की मौत हो जाने एवं आर्थिक कर्ज में डूब जाने से उर्मिला अर्द्ध विक्षिप्त सी हो गयी थी. परिजनों का अनुमान है कि उर्मिला ने पहले अपने पुत्र की हत्या कर दी और बाद में साड़ी के फंदे से लटक कर खुदखुशी कर लिया. वहीं दूसरी ओर मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने इस घटना को हत्या की घटना बता रहे हैं. समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किराय गांव के रहने वाले मृतका के मायके वालों ने उर्मिला व उसके मासूम पुत्र की हत्या कर देने का आरोप मृतका के भैसूर विजय महतो पर लगाया है. मां बेटे की संदिग्ध मौत की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये और वहां मौजूद मृतका के ससुरालवालों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की.पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार यह मामला हत्या या आत्महत्या का है, इसका खुलासा तो गहन जाँच पड़ताल के बाद ही होगा. हलांकि स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.