खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच 70 वर्षीय रामविलास सहनी का निधन रविवार को उनके पैतृक निवास स्थान पर हो गया. पूर्व सरपंच के असामयिक निधन पर जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, पंसस विनोद सहनी, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन, समाजसेवी मनोज कुमार यादव, मनीष कुमार, शंभू ठाकुर, रजनीश पासवान, रामनरेश सहनी, मदन सहनी सहित अनेक शुभचिंतकों ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.