खोदावंदपुर में सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में रविवार को सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, आर्थोपेडिक सर्जन सह जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य डॉ प्रवीण कुमार, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, रोसड़ा विधानसभा प्रभारी बिपिन मिश्रा, प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ विकाश कुशवाहा, जिला सचिव संजय सिंह, जदयू नेत्री विनीता वर्मा, तकनिकी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश राय, नगर उपाध्यक्ष हरेकृष्ण महतो, शिक्षा प्रकोष्ठ के नगर अध्य्क्ष ललन शर्मा,अल्पसंख्यक प्रखंड अध्य्क्ष मोहम्मद अखलाक, पंचायत अध्यक्ष रामाशीष दास, युवा प्रखंड अध्य्क्ष इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला,चन्द्रशेखर महतो, सीताराम दास, मंटुन यादव सहित कई कार्यकर्त्ताओं ने घर-घर जाकर मुख्यमंत्री के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बुकलेट के माध्यम से आम जनता के बीच दिया गया. एक करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुक्त, 400 की जगह प्रतिमाह 1100 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सात निश्चय -2 के तहत घोषित 20 लाख नौकरी एवं रोजगार की जगह 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने के बाद अब अगले 5 साल में युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की व्यवस्था की जायेगी. आम लोगों ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "नहीं थमे विकास की रफ्तार, फिर से लायेगें एनडीए की सरकार.
इसके अलावे चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरवासा पंचायत के महादलित मुहल्ला मोहनपुर टोला में "सुशासन का सार, आपके द्वार" कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल्लाह के नेतृत्व में किया गया.