खोदावंदपुर,बेगूसराय। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से वर्तमान में जीने की सीख दी. उन्होंने भविष्य की चिंता नहीं करने की प्रेरणा दी.आज भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है. सच्चे अर्थो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने का यही सार्थक तरीका भी है. यह बातें खोदावंदपुर बीडीओ नवनीत नमन ने शनिवार की देर शाम कहीं. वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय मेले का उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहने की बात कही. उन्होंने सरकार के नियम कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने का निर्देश मेला समिति के सदस्यों को दिया. वहीं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने अधिक से अधिक लोगों को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने की अपिल की और पूजा समिति को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार व जदयू नेता विकास कुशवाहा ने भी संबोधित किया. आगत अतिथियों का स्वागत मेला समिति के अध्यक्ष सुन्द्रेश कुमार बबलू ने की, जबकि मंच संचालन समाजसेवी राजाराम महतो ने की. बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथावाचक श्रीकृष्ण नंद गिरि के मुखारविन्द से भागवत कथा का श्रवण करवाया जा रहा है. इसके अलावे महाचंडी यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नेता विकास कुशवाहा, रालोमो युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन एवं पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त उर्फ सिकंदर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी कैलाश महतो, उपेंद्र महतो, राजेंद्र शर्मा, अवनीश कश्यप, रविंद्र कुमार, घनश्याम कुमार, सुमंत कुमार, ललित कुमार, गोपाल कृष्ण, अर्जुन कुमार, राजकुमार, कृष्णा शर्मा, नरेश कुमार निराला, शंभू पंडित समेत सैकड़ों श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद थे.
गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा:-
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर 16 अगस्त की सुबह में गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा यज्ञ स्थल से तारा चौक से बूढ़ीगंडक नदी के बांध के रास्ते रामघाट पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा, उसके बाद शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल तक पहुंच कर संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्यों व ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.