खोदावंदपुर पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात सागीडीह गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज सागी पंचायत के सागीडिह गांव निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र विजय कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सागीडिह गांव में शराब का अवैध धंधा किया जा रहा है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर विजय पासवान के घर पर छापेमारी किया गया, जहां सफलता हाथ लग गयी. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार विजय को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन, श्रवण कुमार यादव सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. बताते चलें कि गज 15 अगस्त की रात भी पुलिस ने फफौत पंचायत के चकवा गांव से भारी मात्रा में 112 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया था.