खोदावंदपुर,बेगूसराय। जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती के खोदावंदपुर आगमन को लेकर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को समाजसेवी रविंद्र कुमार महतो के दरवाजे पर आयोजित की गयी. बैठक में फफौत पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मालपुर परिसर में जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया. बैठक में प्रखंड बूथ कमेटी अध्यक्ष चंदू पासवान, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, रंधीर कुमार वर्मा, बिरजू पासवान, पंकज कुमार, संजीव कुमार, भूषण कुमार, मोहम्मद मनसब, रवि रंजन कुमार, दयानंद कुमार, शिक्षक दीप नारायण कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.