खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव से पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम 112 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान चकवा गांव स्थित वार्ड 13 निवासी स्व. प्रभु महतो के पुत्र शिव कुमार उर्फ शिव पुकार महतो के रूप में की गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में 112 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाइल जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान पुलिस दल को अंग्रेजी शराब ऑफिसर चवाइस ब्रांड के 180 एम एल का 624 पौच मिला, जो फ्रूटी शीतल पेय पदार्थ के जैसे डिब्बे में था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के धंधे में शामिल युवक के विरुद्ध प्राथमिक थाना कांड संख्या- 78/2025 दर्ज कर उसे शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये शराब धंधेबाज की पुलिस को पहले से ही तलाश थी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर अवैध शराब धंधे में शामिल धंधेबाज को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि अख्तर हुसैन, श्रवण कुमार व अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.