खोदावंदपुर,बेगूसराय। रैयतों की जमीन अभिलेख में त्रुटि सुधार के लिए राजस्व महाभियान चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए शुक्रवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस महाभियान के माध्यम से जमाबंदी में खाता, खेसरा, रकबा में त्रुटि में सुधार किया जायेगा. जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी के नाम से बंशावली के आधार पर जमाबंदी कायम किया जायेगा.इसके अलावे संयुक्त जमाबंदी में रैयतों की आपसी सहमति या न्यायालय के निर्णय के आलोक में सभी हिस्सेदारों को अलग-अलग जमाबंदी कायम की जायेगी. छुटी हुई जमाबंदी को डिजिटल किया जायेगा. इस बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन, बीपीआरओ अलका कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह के अलावे सरपंच, मुखिया, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.