खोदावंदपुर,बेगूसराय। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों को राजकीय सम्मान दिये जाने की मांग की गयी. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 24 अगस्त 1942 ईस्वी को शहीद हुए मेघौल गांव के राधा प्रसाद सिंह एवं राम जीवन झा की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने सरकार से यह मांग की. अगस्त क्रांति के दौरान अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हुए राधा प्रसाद सिंह एवं राम जीवन झा की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर अपना शीश नवाया. शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल मेघौल परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन अमर शहीद राधा प्रसाद सिंह के पुत्र शहीद कुमार सिंह ने किया. मेघौल गांव के वीर सपूत राधा प्रसाद सिंह एवं राम जीवन झा की 83वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद व सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले राधा प्रसाद सिंह एवं राम जीवन झा का स्मारक स्थल आज भी अपने उद्धारक की राह देख रहा है. आज तक मेघौल गांव में शहीद द्वार निर्माण का कार्य अधूरा है. इन अमर शहीदों को राजकीय सम्मान मिलना चाहिये. वहीं स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि आज हम खुश और नाराज दोनों हैं. नाराज इसलिए हैं कि राधा प्रसाद सिंह व राम जीवन झा के लिए मैने पिछले वर्ष मुख्य द्वार दिया था, लेकिन संवेदक की लापरवाही से गेट निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, जिसके कारण 24 अगस्त को उद्घाटन नहीं हो पाया. इसके लिए हमें खेद है. उन्होंने कहा कि खुश इसलिए हैं कि इस तरह के कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त होता है और शहीदों को याद करने का एक जरिया बन जाता है. वहीं राजद प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि अगर शहीद राधा प्रसाद सिंह व राम जीवन झा नहीं होते तो हम और आप आज इस तरह के कार्यक्रम करने का आजादी नहीं मिलता. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन प्रसाद सिंह एवं सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ईश्वर ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने की. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक महतो, जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार, मेहदाशाहपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार, समाजसेवी रामचन्द्र शाह, रामकृष्ण आदि ने अपनी बातें रखी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर कुमार ने किया. शहादत दिवस समारोह में उपमुखिया रामेश्वर पासवान, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी रामप्रीत यादव, मनीष सिंह, सुजीत कुमार, गौरव कुमार सिंह, आनंद कुमार, सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र महतो, एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक जयवर्धन वत्स सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे.
बताते चलें कि अमर शहीदों के सम्मान में लोगों ने खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय से शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल मेघौल तक तिरंगा झंडा के साथ पैदल मार्च किया.