बरियारपुर पूर्वी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन के मौके पर होनहार छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी शिव मंदिर परिसर में विगत सात दिनों से चल रहे श्रीमद् भावगत कथा के समापन के मौके पर होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अयोध्या की प्रसिद्ध कथावाचिका शालिनी किशोरी जी के द्वारा भागवत कथा कही गयी. कथा के अंतिम दिन शनिवार को कथावाचिका शालिनी किशोरी ने कहा कि कन्हैया अपने गलियों के राजा हैं, जो मन से याद करता है तो प्रभु जरूर आते हैं. गोपियों को ज्ञान देना परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गोपियों कैसे घर जायेगें, चूंकि उनके कपड़ें ही नहीं है. गोपियों को ज्ञान देने के लिए ही भगवान ने उसके कपड़ें चुरा लिये थे. यह सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ विगत 17 अगस्त से शुभारंभ किया गया था, जो 23 अगस्त की देर रात संपन्न हो गया. भागवत कथा के अंतिम दिन आयोजकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें टेस्ट प्रतियोगिता में सप्तम वर्ग से सोनू कुमार प्रथम, राजनंदनी व नीतीन द्वितीय स्थान एवं मीनाक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही वर्ग अष्टम् में अंशुमान प्रकाश प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय एवं प्रेम, अनिकेत व आशुतोष तृतीय स्थान हासिल किया. इसी टेस्ट में वर्ग नवम् से अभिषेक प्रथम, रोजी रंजन द्वितीय एवं प्रिया कुमारी व दिलखुश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. तथा दशम् वर्ग से मोहित प्रथम, सौरभ द्वितीय एवं सुमरण व कविता तृतीय स्थान लाया. वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम से अनुज प्रथम, शिवानी द्वितीय एवं अंकित तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही अष्टम् वर्ग से कोमल प्रथम, वंदना द्वितीय एवं शशि प्रभा तृतीय स्थान लाया. तथा नवम् वर्ग से अनुप्रिया प्रथम, सचिन व प्रभात द्वितीय एवं शिवम, ज्योति व सुगंधा तृतीय स्थान हासिल की. साथ ही दशम् वर्ग से सोनी कुमारी प्रथम, दर्पण कुमारी व रोशनी कुमारी द्वितीय एवं काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. इन सभी छात्र छात्राओं को अयोध्या धाम की कथावाचिका शालिनी किशोरी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण दयानंद प्रभाकर, रविशंकर कुमार, विपिन कुमार, नंदलाल महतो, विनोद कुमार, मौसम कुमार, डॉ देवेन्द्र कुमार विमल, अहिल्या विमल, मुकेश कुमार, राम प्रकाश, अभिनव, गणेश राजा, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक रामनंदन महतो, प्राचार्य आलोक कुमार,  सहित अनेक लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभायी. रविवार की शाम कलश का विसर्जन हकरू महतो पोखर बरियारपुर पूर्वी में किया गया और इसके साथ ही सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया.