खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित अपनी ससुराल आये एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर से उठा लिया. आसपास में काफी खोजबीन के बाद भी गायब बाइक बीआर 09यूसी 9324 का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका. यह बाइक चकवा गांव के विनोद महतो के दरवाजे पर लगी हुई थी, इसे विगत 18 जुलाई की रात्रि में चोरों ने गायब कर दिया. बाइक मालिक व दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड 09 निवासी रामाश्रय महतो के पुत्र संतोष कुमार ने बाइक चोरी हो जाने की लिखित शिकायत 21 जुलाई को खोदावंदपुर पुलिस से किया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.