दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सावन महीने की दूसरी सोमवारी के मौके पर पूरा इलाका हर हर बम बम की जयघोष से गुंज उठा. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों के शिव मदिरों में बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है, का स्वर दिन भर गुंजता रहा. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिव-मदिरों में जलाभिषेक के लिए जुटने लगी. फफौत पंचायत के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी का पूरा परिसर सिमरिया घाट एवं अयोध्या घाट से गंगाजल लेकर आये कावरियों से भर गया. मंदिर प्रबंधन के द्वारा इन कावरियों को पंक्तिबद्ध तरीके से जल अर्पण करवाने की व्यवस्था की गयी. नवतारकेश्वर नाथ शिव मन्दिर प्रबंधन द्वारा शिवभक्तों के लिए शीतल पेयजल, बिजली पंखा व ठहराव की व्यवस्था भी की गयी. दूसरी सोमवारी को लेकर इस शिव मन्दिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी किये गये.इसके अलावे मेघौल, खोदावंदपुर, तारा, मालपुर, मिर्जापुर, बाड़ा, नारायणपुर, मोहनपुर, बेगमपुर, मसुराज, चलकी, योगीडीह, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी आदि गावों के शिवमदिरों में भी जलाभिषेक के लिए नर नारियों का ताँता लगा रहा, सोमवारी को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण है.