युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं दौलतपुर के ऑक्सीजन मैंन- सरोज कुमार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गये हैं ऑक्सीजन मैंन सरोज कुमार. भारत माता को पर्यावरण रूपी समस्या से आजाद करने के लिए सरोज कुमार दिन रात पौधरोपण का अलख जगा रहे हैं. वह विगत 3 वर्षों से इस कार्य में लगे हुए हैं. राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के बीच अपील भी कर रहे हैं. युवा दिवस के मौके पर ऑक्सीजन मैन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जिसकी जनसंख्या- 140 करोड़ है. भारत में 60 प्रतिशत से ज्यादा युवा रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को पर्यावरण के प्रति चेतना होगा. यदि प्रत्येक युवा कम से कम एक पेड़ लगा देंगे तो भारत में लाखों पौधरोपण होगा, इससे हमारा पर्यावरण तंदुरुस्त होगा. हम सभी शुद्ध प्राणवायु ले सकेंगे, हम सभी युवा को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और विचारों के महत्व को फैलाना है. क्योंकि इस देश का भविष्य युवाओ पर निर्भर है, इसलिए पर्यावरण के विकास में हम सभी युवाओं को अपना अहम योगदान देना होगा और पर्यावरण के प्रति जागरूक व सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के दार्शनिक विचार और कथन आज भी युवाओं को आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं, जिसने दुनिया को भारत के प्रति देखने का नजरिया ही बदल दिया. भारतीय अध्यात्म और विचार दर्शन को वैश्विक क्षितिज पर प्रतिष्ठित करने वाले युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी ने जातिवाद, छुआछूत और अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठायी. बताते चलें कि दौलतपुर गांव के सरोज कुमार ने सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई 5वीं सेमेस्टर तक की. कोरोना काल में उन्होंने ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा से प्रेरणा लेकर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में पौधरोपण करना शुरू कर दिया.