खोदावंदपुर,बेगूसराय। जिले के नंबर वन न्यूज पोर्टल Taja24News की रंग ला दी और अधिकारियों की टीम ने सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 06 में दबंगों द्वारा बांस बल्ला लगाकर ग्रामीण सड़क को जाम कर दिये जाने के मामले में जामस्थल पर पहुंचकर रास्ता को खुलवा दिया, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार नुरुल्लाहपुर गाँव के स्व अब्दुल करीम के पुत्रों मो असगर, मो आलम, मो दैय्यन, मो तैयब द्वारा ग्रामीण रास्ते पर जबरन बांस बल्ला लगाकर रास्ता को बंद कर दिया गया था, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी. रास्ता बंद कर दिए जाने की सूचना पाकर सड़क जामस्थल पर पहुंचे बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ अलका कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष चंदन कुमार की टीम ने समझा बुझाकर बंद रास्ता से बांस बल्ला का घेरा हटवाया. घेरा हटते ही इस सड़क पर आवगमन चालू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली.