खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव में बुधवार की बीती रात दरवाजे पर बंधी एक कीमती गाय की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया. पीड़ित गाय मालिक व मुसहरी गांव निवासी बाबू लाल महतो के पुत्र नीरज कुमार ने गाय चोरी की घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह अपने गाय की खोजबीन करने निकले तो देखे कि मलमल्ला गांव के समीप पुलिया के निकट एक लाल रंग की गलैमर बाइक बीआर09एयू 0740 लावारिस हालत में हेल्डिंग लॉक था. जब उसने अपने घर से अन्य सदस्य को बुलाने गया, तब तक किसी ने बाइक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल करने में जुट गयी है.