खोदावन्दपुर में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता का दिलवाया शपथ

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेगूसराय के निदेशक विवेक कुमार एवं मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया.
पंचायत उप चुनाव में विजयी घोषित हुए बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद से सावित्री देवी, इसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्या बीणा कुमारी महतो, बाड़ा पंचायत के वार्ड एक से वार्ड सदस्य विजय कुमार, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8 से वार्ड सदस्य मो मीर हसन, दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 से वार्ड सदस्य शम्भु ठाकुर, फफौत पंचायत के वार्ड 4 से वार्ड सदस्य लक्ष्मण महतो, बाड़ा पंचायत के वार्ड 11 से ग्राम कचहरी पंच ममता कुमारी एवं सागी पंचायत के वार्ड 7 से ग्राम कचहरी पंच सुनीता देवी को अपने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी समेत अन्य मौजूद थी.