खोदावंदपुर,बेगूसराय। महिला उत्पीड़न व लिंग भेद से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए खोदावंदपुर में प्रखंड स्तर पर जेंडर फोरम का गठन किया जाएगा.यह जेंडर फोरम जीविका एवं प्रखंड कार्यालय के संयुक्त तत्ववधान में संचालित किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जीविका के परियोजना समन्वयक मनोज कुमार कर्ण ने बताया कि प्रखंड स्तर पर जेंडर फोरम के गठन के लिए आगामी 5 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में बैठक की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी के अलावे पंचायत प्रतिनिधि, जीविका दीदी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जन शामिल होंगे. उन्होने बताया कि बाल विवाह, महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले लिंग आधारित उत्पीड़न, लिंग भेद में असमानता के कारण होने वाली घटनाओं समेत अन्य मुद्दों पर जेंडर फोरम के माध्यम से रोकथाम के उपायों की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि जेंडर फोरम के गठन को लेकर होने वाली बैठक में इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी होगी.उन्होंने बताया कि इस बैठक में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.