खोदावंदपुर,बेगूसराय। खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम आगामी 8 जुलाई तक चलेगा. श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में शनिवार को इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मशाल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बालक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार देकर उनकी हौसला आफजाई की गयी. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी एवं प्रधानाचार्य मधुसूदन पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मशाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के 60 मीटर की दौड़ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसूराज के छात्र प्रियांशु ने प्रथम, आदर्श ने द्वितीय एवं आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग से पूजा प्रथम, अंजली द्वितीय एवं रूचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी आयु वर्ग से 600 मीटर की दौड़ में बालिका संवर्ग से अमृता प्रथम, आरती द्वितीय एवं तमन्ना प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग से अंकुश प्रथम, अमरजीत द्वितीय एवं हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्रिकेट बॉल में बालिका वर्ग से साक्षी प्रथम, मुस्कान द्वितीय एवं शाम्भवी को तृतीय स्थान मिला. इसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से खुशनसीह साह प्रथम, कुणाल द्वितीय एवं सौरभ को तृतीय स्थान मिला. वहीं 16 वर्ष आयु वर्ग के लिए क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता में आदर्श प्रथम एवं संजीत द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग से प्रियंका को प्रथम एवं तृष्णा को द्वितीय स्थान मिला. वहीं 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग से 100 मीटर की दौड़ में वंश प्रथम, चंदन द्वितीय एवं सुरेश को तृतीय आया. इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से मोनी प्रथम एवं अंशु द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग के लिए 16 वर्ष आयु संवर्ग से 800 मीटर की दौड़ में अभिषेक को प्रथम, प्रिंस को द्वितीय एवं बिक्रम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से मौस्मिता प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय एवं सोनाली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लम्बी कूद में 14 वर्ष आयु संवर्ग से बालक वर्ग से अंशु ने प्रथम, राजवीर ने द्वितीय एवं मो. एहसान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से भवानी प्रथम, दिव्या द्वितीय एवं चांदनी तृतीय स्थान पायी. इसी प्रतियोगिता में 16 वर्ष आयु संवर्ग से बालक वर्ग में सूरज प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं मो. जीशान तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से बबली कुमारी को प्रथम स्थान मिला. इस प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से अभिषेक एवं बालिका वर्ग से मौस्मिता को प्रथम स्थान मिला. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बालक बालिकाओं की हौसला अफजाई की.