खोदावंदपुर,बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को योग सिखाया गया. उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेघौल में बच्चों के साथ योग करते हुए स्कूल के वरीय शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि योग जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है. योग से न केवल शारीरिक स्थिति मजबूत होती है, वरण मानसिक शांति भी मिलती है. उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में योग को अपनाने की सीख दिया.इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इन्द्राणी कुमारी, शिक्षक अंकित मिश्रा, संगीता कुमारी, कुमारी नीतू, मिंटू कुमारी, चुलबुल कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य ने भी योग कार्यक्रम में भाग लिया.