दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में पुल बनने की मिली स्वीकृति, लोगों में खुशी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में बूढ़ीगंडक नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग से इस पुल का निर्माण किया जायेगा. यह पुल 24 करोड़ 57 लाख 13 हजार रुपये की प्राककलित राशि से नदी पर 278 मीटर से अधिक लंबाई में बनाया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय द्वारा विभाग के मुख्य अभियंता को यह जानकारी दी गयी है. पुल निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को समस्तीपुर जिला के कई गावों तक जाने में काफी सुविधा होंगी. इसको लेकर लोगों में काफी खुशी है.