खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत में जनता दल यूनाइटेड के बूथ सदस्यों की बैठक रविवार को संपन्न हो गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया, जबकि संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर वर्मा, जिला सचिव संजय सिंह, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार झा, मोहम्मद अखलाक, अवनीश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, चंद्रशेखर महतो, राम पदारथ महतो, महेश कुशवाहा, कृष्ण मुरारी रजक, संजीव कुमार, नीरज कुमार आदि ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को और मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया.इसके अलावे नीतीश सरकार के द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं महिलाओं के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए टोलों मुहल्लों में जन जागरण अभियान चलाये जाने की जरूरत बताया.