खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गाँव स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीराम कथा शुरू हो गयी है.शनिवार से शुरू इस राम कथा में भक्तिरस की धारा बह रही है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. बाबा देवराज महाराज के द्वारा श्रीराम कथा कही जा रही है. राम कथा के दौरान प्रवचन कर्ता श्री बाबा ने कहा कि राम कथा सुनने से मन को शांति एवं मुक्ति मिलती है, इससे अच्छा कर्म करने की प्रेरणा भी मिलती है. उन्होंने बताया कि राम कथा मनुष्य को मर्यादा में रहना सिखलाती है, इससे जन्म जन्म के पापों का नाश होता है तथा मन में सुविचार आते हैं. इससे दुष्कर्मों दूर हो जाते हैं. इस कथा के श्रवण से लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते है. उन्होंने कहा कि राम नाम लेने से ही सभी पापों का नाश एवं मुक्ति मिलती है. इस कथा के आयोजन में राजेंद्र महतो, अरुण महतो, राम कृष्ण पोद्दार, राम लखन दास, श्याम सुंदर शर्मा, राम नारायण महतो, राम स्वरूप पासवान, जय नारायण पासवान, डॉ संजीव कुमार भारती आदि की प्रमुख भूमिका है.