सर्वोदय कमला महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति मंझौल द्वारा किया गया बोनस वितरण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सर्वोदय कमला महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति मंझौल द्वारा किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2019 से 2022 तक का बोनस वितरण हुआ. पथ 17 के प्रभारी रामनाथ के संयोजकत्व में आयोजित समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित पथ 11 के प्रभारी द्वय जीवछ यादव और अशोक झा के अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक नेता शकील अंदाज सहित सभी आगत अतिथियों का समिति के निर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र एवम् पुष्प गुच्छ समर्पित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम बिहार सरकार और बरौनी डेयरी द्वारा किसानों के हित में विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित दुग्ध उत्पादक सदस्यों का ध्यान आकृष्ट किया. मौके पर पथ प्रभारी रामनाथ ने बताया कि यह समिति पथ संख्या 17 का "अ" वर्गीकरण प्राप्त समिति है और आज तीन वित्तीय वर्षों के बोनस के अलावे 2018-2020 तक दो वर्षों का संघ बोनस और 2016-2021 तक चार वर्षों का दुग्ध मूल्यांतरण की राशि का वितरण कुल 181 किसानों के बीच 2,17,462,64 पैसा किया जा रहा है. किसानों को इसके अलावे एल्युमिनियम की बाल्टी और मिठाई का भी वितरण किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि व शिक्षक नेता शकील अंदाज ने आज के समय में बरौनी डेयरी और अन्य प्राइवेट डेयरियों में तुलनात्मक अध्ययन के माध्यम से सारगर्भित सन्देश से किसानों का ख़ास ध्यान आकृष्ट किया. पथ प्रभारी जीवछ यादव और अशोक झा ने  किसानों को पशुपालन के महत्व और उसके लाभ के संबंध में जानकारी दिया. समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष मीना देवी ने बताया कि कतिपय कारणों से बोनस वितरण में बिलंब के कारण समिति के निबंधित 70 किसानों के बीच छठ पर्व के अवसर पर एवम् बकरीद पर्व में 06  किसानों के बीच साड़ी का वितरण किया जा चुका है. इस अवसर पर समिति प्रतिनिधि कुमकुम देवी, अनीता देवी, रीना देवी, रूबी खातून, पूजा कुमारी, रूबी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव बबीता कुमारी ने किया.