नवयुवती की ससुराल में संदिग्ध मौत, मायके वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर देने का लगाया आरोप

खोदावंदपुर,बेगूसराय। एक नवयुवती की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ लिया है. मृतका के ससुराल पक्ष के लोग जहां फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं, वहीं मृतका के मायके वाले दहेज उत्पीड़न के क्रम में गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा रहे हैं. मृतका की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के पनसल्ला गाँव निवासी निरंजन कुमार ऊर्फ बाबुल की 23 वर्षीया पत्नी कुंती कुमारी के रूप में की गयी है. मृतका का मायके खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत योगीडीह गाँव में है, जो योगीडीह गाँव निवासी राम सुंदर पासवान की पुत्री बतायी गयी है. रविवार की शाम हुई इस संदिग्ध मौत की घटना के बारे में मृतका के चाचा ने बताया कि कुंती कुमारी की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी और उसे कोई संतान नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री के ससुराल वाले 3 लाख रुपया एवं एक भरी सोना देने की मांग कर रहे थे. रुपया देने में असमर्थ रहने पर ससुराल वालों ने उसकी पुत्री को गर्दन दबाकर मार दिया, जबकि मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया है कि मृतका को किसी दूसरे लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नव-विवाहिता ने अपने प्रेमी के सदमे में स्वयं उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतका के शव का दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट में कर दिया गया है.
*बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर बांध किनारे रोते बिलखते विवाहिता के परिजन*
मृतका को दो भाई है और वह अपने तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. मृतका की मौत पर उसके भाइयों मुन्ना कुमार, फुंटुश कुमार एवं बहनों अंकिता कुमारी, नेहा कुमारी तथा उसके माता-पिता का रो रोकर हाल बुरा है. विवाहिता के शव को देखने पहुंचे लोगों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना से मायके व ससुराल पक्ष के लोगों में मातमा सन्नाटा पसरा हुआ है.