फफौत पंचायत के भूतपूर्व सरपंच सीताराम महतो के निधन पर शोक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के मालपुर गांव निवासी व भूतपूर्व सरपंच सीताराम महतो का निधन रविवार की रात्रि उनके आवास पर हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उनकी निधन की खबर मिलती ही सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी. इस मौके पर मृतक के इकलौता पुत्र चंद कुमार, शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, पवन शर्मा, नवीन कुमार, सीपीएम नेता रामबहादुर महतो सुमन, पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सरपंच दिलदार हुसैन, समाजसेवी प्रविंद कुमार उर्फ भोला, शिवकुमार, अमरेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे. श्री वर्मा ने मृत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सीताराम बाबू, पूर्व सांसद रामजीवन बाबू के समय से ही उनके साथ राजनीत में सक्रिय थे. वे काफी मिलनसार एवं मृदुभाषी थे. मैं उस मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ एवं इस दुख की घड़ी में इस परिवार को ढाढस बढ़ाता हूँ.