खोदावंदपुर,बेगूसराय। दीपक कुमार सिंह ने खोदावंदपुर में राजस्व अधिकारी के पद पर सोमवार को अपना योगदान किया. दीपक कुमार सिंह बिहार सरकार में पहली बार 69 वीं बीपीएससी परीक्षा में 80 वां रैंक लाकर राजस्व अधिकारी बने हैं. विदित हो कि खोदावंदपुर में राजस्व अधिकारी का पद वर्ष 2020 से ही रिक्त था. उनके योगदान के मौके पर कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, अंचल बड़ा बाबू बागिश नाथ झा समेत अन्य मौजूद थे.