खोदावंदपुर प्रशासन ने दो अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमित जमीन को कराया खाली श

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रशासन ने सोमवार को अंचल क्षेत्र के दो अलग-अलग अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया. जिला से आये महिला व पुरुष पुलिस बलों की मौजूदगी में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी एवं पुअनि अख्तर हुसैन ने फफौत पंचायत के तारा चौक के समीप अतिक्रमण वाद संख्या- 1003/2024-25 शंकर महतो व दिनेश महतो के द्वारा अतिक्रमित गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं मेघौल गांव से जुड़े अतिक्रमण वाद संख्या- 1002/2024-25 मसोमात इन्दू देवी के मामले में अतिक्रमित जमीन को खाली करवाया गया. इसकी जानकारी सीओ प्रीति कुमारी ने दी.