खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गाँव के वार्ड सात में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतक छात्रा नारायणपुर गांव निवासी पवन दास की 16 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के समय परिवार के सदस्य घर में मौजूद नहीं थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा किसी कारण से तनाव ग्रस्त थी.