खोदावंदपुर,बेगूसराय। नींट 2025 की परीक्षा में खोदावंदपुर की 17 वर्षीया जहबी रहमान को सफलता मिली है.सागी पंचायत के वार्ड 09 निवासी व खोदावंदपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी व आंगनबाड़ी सेविका सिम्मी खातून की जेष्ठ पुत्री जहबी रहमान को ई डब्लू एस रैंक 5209 मिला है, जबकि उसका ऑल इण्डिया रैंक 42696 है. जहबी ने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल किया है. उसने पटना के रहमानी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की है. जहबी की इस सफलता से उसके माता पिता, दादा अब्दुल समद, दादी खालदा खातून एवं बहनों जेहिन रहमान, जिशा रहमान काफी खुश एवं उत्साहित हैं. परिजनों ने बताया कि जहबी रहमान ने वर्ष 2023 में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. उसने वर्ष 2025 में इंटर की परीक्षा रहमानी स्कूल ऑफ इक्सीलेंस मुंगेर से प्रथम श्रेणी में पास किया है. जहबी रहमान की इस सफलता पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एस के सिंह, चैयरमैन मंजु सनगही, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, उपप्रमुख नरेश पासवान सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. परिजनों ने जहबी रहमान को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी बांटी है.