इंडियन इंकलाब पार्टी का चलाया गया सदस्यता अभियान

खोदवंदपुर,बेगूसराय। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. इस कड़ी में इंडियन इंकलाब पार्टी की बैठक बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर में रतन दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का मंच संचालन सीताराम प्रसाद ने किया. पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया. बैठक में इंडियन इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो के राज, अनुमंडल अध्यक्ष पंकज दास, अनुमंडल मीडिया प्रभारी सीताराम प्रसाद, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय पान, अनिल दास, राधे दास, केशव दास, शंभू दास, संजय दास, शोभा रानी, सीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.