पथ निर्माण विभाग के अनुरोध पर मुख्य सड़क के बगल से हटाया गया अतिक्रमण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप बेगूसराय -रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 के बगल में अतिक्रमित जमीन मौजा खोदावंदपुर, थाना नं 86, खाता नंबर- 204 एवं 304 को पुलिस बलों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से खाली करवाया गया.खोदावंदपुर गांव निवासी विष्णुदेव वर्मा के निवेदन पर पथ अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता द्वारा दिये गये निर्देश के अलोक में यह अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटवाने के अभियान में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, अख्तर हुसैन, राजस्व कर्मचारी पुष्पेन्द्र कुमार पाल, पवन कुमार पासवान, रामदेव मंडल, कुमार विक्की, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार समेत दर्जनों जिला पुलिस बल व जवान मौजूद थे.