सरकार के कार्यशैली से जनता उब चुकी है, अब वह चाह रही है परिवर्तन- मंगनीलाल मंडल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर अष्टयाम महायज्ञ सह सम्मान समारोह आयोजित*

राजेश कुमार,खोदावन्दपुर/बेगूसराय। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. यह बातें राजद के कद्दावर नेता, पूर्व सांसद सह मंत्री मंगनी लाल मंडल नें 12 जून की देर शाम कहीं. वे बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर विधानसभा अंतर्गत सकरौली गांव निवासी व राजद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर अष्टयाम महायज्ञ के समापन एवं महागठबंधन नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन काल में सामाजिक न्याय को मजबूत करने वाली शक्तियां कमजोर हुई है. नीतीश कुमार भाजपा की गोद में खेल रहे हैं, आम लोग सरकार की कार्यशैली से उब गयी है और अब वह परिवर्तन चाह रही है. पूर्व मंत्री ने महागठबंधन के सभी घटक दलों बीच शीघ्र ही सीटों के सम्मानजनक बंटवारे की बात भी कहीं.
वहीं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि महागठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव युवाओं को रोजगार, कानून का राज स्थापित करने, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने एवं माय- बहिन मान योजना समेत बुजुर्गों को भी प्रतिमाह एक निश्चित राशि देने जैसे मुद्दों के साथ लड़ेगा. उन्होंने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार आदि  मुद्दो पर सरकार की खूब आलोचना की. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार शराबबंदी, भूमि सर्वेक्षण, रोजगार, पलायन, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार रोकने जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विफल साबित हुई है. वहीं कार्यक्रम के आयोजक राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ, हवन यज्ञ के बाद महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन किया गया था. इसी बीच इलाके के दर्जनभर पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, अरवल के पूर्व राजद विधायक रविन्द्र सिंह, राजद प्रदेश महासचिव नंदू यादव, युवा कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीब दास, सीपीएम के जिला सचिव रत्नेश झा, राजद के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेंद्र राम, मनोज यादव, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, वीआईपी के प्रिंस सहनी, कांग्रेस के सतीश कुमार, पंकज शिशु, सुधीर सिंह, श्याम नंदन चौधरी सहित अनेक महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.