खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के लिए 4 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपना एन आर कटवाया है, जिसमें सुमन सौरभ, विजय कुमार, अभिषेक सौरभ एवं सावित्री देवी शामिल है. इसकी जानकारी प्रभारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ प्रीति कुमारी ने दी. बताते चलें कि इस पंचायत उप चुनाव के लिए 13 जून को आदर्श आचार संहिता लागु हो गया है. प्रत्याशी 14 जून से 20 जून तक अपना नामांकन करा सकते हैं.