पुअनि चंदन कुमार ने खोदावंदपुर थानाध्यक्ष के रूप में किया योगदान

खोदाबंदपुर,बेगूसराय। साहेबपुरकमाल थाना के अनुसंधान इकाई के पुअनि चंदन कुमार ने सोमवार की शाम खोदावंदपुर थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान किया.इस मौके पर निवर्तमान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि मुनीर हुसैन, अख्तर हुसैन, एएसआई प्रवीण कुमार, विवेककांत शेखर एवं अन्य थाना कर्मी के अलावे कई पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे. नये थानाध्यक्ष ने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन एवं अपराध पर नियंत्रण करने की प्राथमिकता बतायी. उन्होंने अपराध नियंत्रण कार्य में आम लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की. बताते चले कि विगत 29 जून को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने साहेबपुरकमाल थाना अनुसंधान विंग के पुअनि चंदन कुमार को खोदावंदपुर के थानाध्यक्ष के पद पर स्थापित किया था.