खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में 24 घंटे के अंदर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना की पहली घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सागी पंचायत के नारायणपुर गाँव के समीप हुई, जिसमें सड़क पार करने के दौरान एक बृद्ध महिला घायल हो गयी. जख्मी महिला की पहचान नारायणपुर गाँव के पवन कुमार झा की 50 वर्षीया पत्नी रवीना देवी के रूप में की गयी. सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना तारा चौक के समीप हुई, जिसमें सड़क पार करने के दौरान तारा गाँव निवासी संजय महतो का 6 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क दुर्घटना की तीसरी घटना मोकर्री चौक के समीप हुई, जिसमें दौलतपुर पंचायत के मोकर्री गाँव के स्व चन्द्रदेव सिंह का 60 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र विंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी घायलों का इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया.