खोदवंदपुर,बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को खोदावंदपुर में होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर शनिवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 04 प्रत्याशियों ने अपना एन आर कटवाया है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए वर्तमान प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने अपना एन आर कटवाया है, जबकि इसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए राकेश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी ने एन आर कटवाया है. वहीं दूसरे पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए विजय कुमार एवं मोहम्मद मीर हसन ने भी अपना एन आर कटवाया है. बताते चलें कि इस पंचायत उप चुनाव के लिए शनिवार से प्रत्याशियों के नामांकन करने की अधिसूचना जारी की गयी है, परंतु नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. विदित हो कि 13 जून को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपना एन आर कटवाया था, जिसमें सुमन सौरभ, विजय कुमार, अभिषेक सौरभ एवं सावित्री देवी शामिल हैं. पंचायत उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.