मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीओ प्रमोद कुमार ने बीएलओ को उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मृत मतदाताओं का नाम इस सूची से हटाने का निर्देश भी बीएलओ को दिया. इसके साथ-साथ मतदाता सूची में अंकित किसी वोटर के  नाम में गड़बड़ी रहने पर इसका शुद्धिकरण करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे तथा मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण की अवधि 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक है. मसौदा का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया जायेगा, जबकि दावा व आपत्तियाँ 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक की जा सकेगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध होगी. समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से इस कार्य को करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया.