खोदावंदपुर/बेगूसराय: पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, लेकिन जिस तरह से पेड़ों को काटा जा रहा है, उसका असर अब दिखने लगा है.
चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के भितियाराही गांव के एक नवविवाहित दम्पति ने ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर राजेश कुमार सुमन के ऑक्सीजन बचाओ हरित क्षेत्र कैंपेन से प्रेरित होकर आठ जून की शाम आम का पौधा लगाकर समाज को नया संदेश दिया. नवविवाहित जोड़े संजय कुमार और नीतू कुमारी ने पौधरोपण कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की और घर में लगे पेड़-पौधों को पानी डालकर बचाने का संकल्प लिया. नीतू ने जीवन के हर शुभ कार्य पर एक पौधा लगने का भी संकल्प लिया. साथ ही वर-वधू ने पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने का वचन भी एक साथ ली. दुल्हन के इस कदम की हर जगह प्रशंसा हो रही हैं. दुल्हा संजय कुमार और दुल्हन नीतू कुमारी ने बताया कि हम सभी का पर्यावरण से मुंह मोड़ना, तापमान में बदलाव आना और वर्षा में कमी आना प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा है. हम सभी को अपने स्वार्थ को छोड़कर प्रकृति के बचाव के प्रति सजग होना चाहिये. पेड़-पौधों को बचाना हमारे दायित्व के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है. इस मौके पर ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन ने नव दंपति के प्रयास को अनुकरणीय बताया. वहीं दूसरी ओर समाजसेवी सह पत्रकार राजेश कुमार ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौधा लगाकर इन्होंने लोगों को प्रेरणा दिया है. उन्होंने कहा कि बिगड़ती परिस्थिति के हिसाब से पर्यावरण को बचाना अतिआवश्यक है. मौके पर शिक्षक राजीव कुमार, राजेश कुमार, ग्रामीण मकेश्वर महतो, संदीप कुमार वर्मा, रीना कुमारी सहित अनेक महिला व पुरुष मौजूद थे.