खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी विधानसभा को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. सभी राजनीतिक दल अपना-अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में जुट गये हैं. इसी कड़ी में रविवार की देर शाम प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों लोगों को जदयू की सदस्यता दिलवायी गयी. मौके पर मो अखलाक, कुंदन झा, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, गोपाल कुशवाहा, विनोद कुमार, मदन सहनी, पंचायत अध्यक्ष रामाशीष दास, वार्ड सदस्य आरती देवी, ग्रामीण मो अरमान, फिरोज अहमद, मेनका कुमारी, मो नसीम, मो तनवीर, मो संजीव, मो नजरे इमाम सहित अन्य शामिल है. इसकी जानकारी प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने दी.