भाजपा नेता को मातृ शोक, लोगों नें जतायी शोक संवेदना

खोदावंदपुर,बेगूसराय। भाजपा नेता व बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गाँव निवासी रामप्रीत महतो की 98 वर्षीय माता फूलपरी देवी का निधन शुक्रवार की देर शाम उनके निवास स्थान पर हो गया. उनके निधन का समाचार सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व रालोमो के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाजपा नेता हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, समाजसेवी राम गुलजार महतो, श्याम झा, लक्ष्मी महतो, मनीष कुमार, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, सुनील सहनी, रामध्यान महतो, शंभू महतो आदि ने मृतका के पार्थिव शरीर पर फूल माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. उनके दाह संस्कार शनिवार को गाँव के बूढीगंडक नदी के तट पर किया गया.इस मौके पर अनेक लोग मौजूद थे.