डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत भी नहीं हुआ समस्या का निराकरण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दलितों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान दलितों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण करने की योजना है, परंतु धरातल पर इस अभियान का असर देखने को नहीं मिलता है. ऐसा मामला सागी पंचायत से सामने आया है, जहां सागी पंचायत के नारायणपुर गाँव निवासी व महादलित समुदाय से जुड़े रंजन रजक ने बीडीओ को आवेदन देकर बताया है कि उसने कई वर्ष पहले अपने खेत में पटवन के लिए बिजली का कनेक्शन लिया था. विभाग के ठीकेदार ने बांस बल्ले के सहारे बिजली का तार खींच दिया और कहा कि बाद में पोल गाड़ देंगे, परन्तु आज तक विद्युत पोल नहीं गाड़ा गया. इसकी शिकायत उनके द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान भी लिखित आवेदन देकर की गयी, परंतु यह मामला पूर्ववत ही है.