नाली का पानी बहाने के विवाद में कुदाल, हसिया व लोहे के रॉड से प्रहार कर भाई बहन को किया जख्मी* *मामला बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 12 की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। घर के सामने गंदा पानी बहाने से उत्पन्न विवाद में कुदाल, हसिया एवं लोहे के रॉड से प्रहार कर भाई बहन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान बाड़ा पंचायत के तेतराही गाँव स्थित वार्ड 12 निवासी सियाराम दास एवं उसकी बहन पिंकी कुमारी के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों भाई बहन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की जानकारी देते हुए जख्मी सियाराम दास ने बताया कि उसके घर के सामने बगल के पड़ोसी द्वारा चापाकल का गंदा पानी बहाया जा रहा है. जब उसने अपने पड़ोसी से गंदा पानी बहाने से मना किया तो उसका पड़ोसी चरित्र दास, दुर्गेश दास एवं चरित्र दास की पत्नी सुकूमारी देवी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. जख्मी ने बताया है कि दुर्गेश दास ने लोहे के रॉड से उसके मुंह पर प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जब उसकी बहन पिंकी कुमारी उसे बचाने आयी तो चरित्र दास ने कुदाल से उसके सर पर मारा, जिससे उसका सर फट गया. इतना ही नहीं चरित्र दास की पत्नी सुकूमारी देवी अपने घर से हसिया लेकर आ गयी और हसिया से उसकी बहन पिंकी कुमारी पर प्रहार कर घायल कर दिया. उसने बताया है कि सुकूमारी देवी ने उसकी बहन के गले के 8 आने के सोने के जेवरात भी छीन लिये. जख्मी युवक ने बताया है कि घटना की जानकारी पाकर जब आस पड़ोस के लोग वहाँ आये तो तीनों आरोपी वहाँ से भाग गये. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जख्मी द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.