खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव के आलोक में नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन बुधवार को ग्राम पंचायत राज बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया पद से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब इस चुनावी मैदान में कुल चार प्रत्याशी डटे हुए हैं. बताते चलें कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें निवर्तमान प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो व उनकी पत्नी रंजू देवी, पंचायत के पूर्व दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की पत्नी सावित्री देवी, पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमलता देवी के पुत्र सुमन सौरभ एवं पुत्रवधू किरण कुमारी के अलावे विजय कुमार शामिल हैं. इस पंचायत से मुखिया पद के दो महिला प्रत्याशी रंजू देवी एवं किरण कुमारी के द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिये जाने से अब इस चुनावी जंग में कुल 4 प्रत्याशी हैं, जिसमें राकेश रामचंद महतो, विजय कुमार, सावित्री देवी एवं सुमन सौरभ शामिल हैं. वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रा.नि.क्षेत्र संख्या- 06 से खोदावंदपुर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कंचन कुमारी, रेखा देवी, वीणा कुमारी महतो, राकेश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी एवं संगीता कुमारी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. चुनावी जंग में डटे सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा रहा है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने दी.