खोदावंदपुर,बेगूसराय। शिक्षा विभाग के निर्देश पर 23 से 27 जून तक सभी सरकारी स्कूलों में स्वागत सप्ताह मनाया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को फूल देकर उनका स्वागत किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या के प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्राणी कुमारी के नेतृत्व में स्कूल के वरीय शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, अंकित मिश्रा, कुमारी नीतू, मिंटू कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी आदि ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें पढ़ाई में अपना मन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.